Tuesday, September 18, 2018

रवीश के भइया

बिहार में कांग्रेस नेता बृजेश पांडेय सेक्स रैकेट चलाते हैं, एक दलित महिला के शोषण का भी मामला हैं।

इस कहानी का एक और पहलू हैं बृजेश पांडेय NDTV के सीनियर पत्रकार, एंकर, और टीवी न्यूज़ की दुनिया के जाने माने नाम रवीश कुमार उर्फ रवीश कुमार पांडेय के भाई है।

एक भाई के काले कारनामे मैं दुसरे भाई को घसीटना कहा तक ठीक हैं, बिलकुल भी ठीक नहीं हैं।

परंतु यही पैमाना टीवी न्यूज़ जगत वाले दूसरों के ऊपर नहीं लागु होने देते, वह एक व्यक्ति जे कृत्य मैं उसके परिवार के हर सदस्य, उसके मित्र, रिश्तेदार सब को बिना लाग लपेट के लांछित करते हैं लज्जित करते हैं।

अब यही देखना हैं की कुकृत्य किसी का और लांछन सबपे का पैमाना इस खबर पर लागू होता हैं की नहीं और क्या कोई अपनी टीवी स्क्रीन को काला रखेगा।

शायद नहीं, पर उपदेश कुशल बहुतेरे



22 फ़रवरी 2017

No comments: