दो तीन दिन तो ऐसे गये की लगा यूपी को लीडर मिल ही गया
पर अफ़सोस यह आलम हैं की सब वापस हैं खेमे में और बस
लीडर साब बाहर से हो गए हैं।
पर अफ़सोस यह आलम हैं की सब वापस हैं खेमे में और बस
लीडर साब बाहर से हो गए हैं।
कुछ के आने पर लानत थी फेंकी
अब तो खुदके होने पर भी शामत हैं।
अब तो खुदके होने पर भी शामत हैं।
नूरा कुश्ती के दांव मैं नूर पर ही दांव लग गया
खेल तो कुछ खेला ही नहीं आपका ही खेल हो गया।
खेल तो कुछ खेला ही नहीं आपका ही खेल हो गया।
सुल्तान बनने की चाहत टीपू ने की
पर बादशाह ने अलग तान छेड़ दी।
पर बादशाह ने अलग तान छेड़ दी।
यूँ क्यों घिसटने का नमूना देते हैं
सरकार तो घिसट ही रही हैं
आप तो मस्त रहे अब
जनता तो पिस ही रही हैं
सरकार तो घिसट ही रही हैं
आप तो मस्त रहे अब
जनता तो पिस ही रही हैं
अब आपको कष्ठ नहीं देंगे
यह प्रण हैं हमारा
यह प्रण हैं हमारा
16 सितंबर 2016
No comments:
Post a Comment