जब देश के प्रहरी जागे हैं,
तो देश में मनती दिवाली हैं।
वह सरहद पे सजग सबल सारे हैं,
हम कृतज्ञ उनके आभारी हैं।
इस बार दिवाली पे,
ये देश नमन करता है।
उस परम पिता परमेश्वर से,
अनुग्रह सहिर्दय करता हैं।
मेरे सरहद पे साथियो की
रक्षा तू प्रभु करते रहना।
हर बार दिवाली पे हमको,
उनके त्याग का स्मरण कराते रहना।
देश की सेनाओं को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
आप हैं तो हम हैं
30 अक्टूबर 2016
No comments:
Post a Comment