कांग्रेस खड़ी
लकीरों से घिरी
लकीरें गाढ़ी
खाई बनी
लकीरों से घिरी
लकीरें गाढ़ी
खाई बनी
खाई में बड़ी
गाद भरी
सडांध दूर दूर तक
फैले और इतराये
गाद भरी
सडांध दूर दूर तक
फैले और इतराये
हर दल में
थोड़ी कम
थोड़ी ज्यादा
कांग्रेसी बास समाये
थोड़ी कम
थोड़ी ज्यादा
कांग्रेसी बास समाये
पंक्ति के अंत
तक पहुचने की बात
लकीरों से भिड़ कर
दम तोड़ती जाये
तक पहुचने की बात
लकीरों से भिड़ कर
दम तोड़ती जाये
सिमटता आधार
वर्गो में बटा
बचे हुऐ का
अनवरत बँटाघार
वर्गो में बटा
बचे हुऐ का
अनवरत बँटाघार
कभी जनेऊ की लकीर
कभी टोपियों का खेल
हर मौसम में बदलता
विचारधारा का वेग
कभी टोपियों का खेल
हर मौसम में बदलता
विचारधारा का वेग
भरा लोकतंत्र पर
प्रहार करने का दंभ
सुरम्य स्थानो से
लड़ने का भ्रम
प्रहार करने का दंभ
सुरम्य स्थानो से
लड़ने का भ्रम
इतिहास के पन्नों
मैं भी उत्कीर्ण कई रेखाएं
गहरी छाप छोड़कर
मिटती नही रोशनाई
मैं भी उत्कीर्ण कई रेखाएं
गहरी छाप छोड़कर
मिटती नही रोशनाई
कश्मीर से कन्याकुमारी
रक्तरंजित लकीरें
देती यह संदेश
बस अब बहुत हुआ
रक्तरंजित लकीरें
देती यह संदेश
बस अब बहुत हुआ
खेल खत्म करो
कांग्रेस को इतिहास में दफन करो
कांग्रेस को इतिहास में दफन करो
18 जुलाई 2018
No comments:
Post a Comment