भइया के पदेस मैं भाभी भी बेचारी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही।
अब तक पार्टी के लौंडे स्कूल कॉलेजेस के बाहर मजनूँ रोमियो की तरह लार टपका लेते थे।
पर अब लग रहा हैं की अब उनके हौसलो के हवाई जहाज घर की इज्जत पे भी टेकऑफ लैंडिंग के लिए तैयार हैं।
एक कहावत हैं भैया तनिक धयान दे सुनियेगा।
बोये आप बहुत पेड़ बाबूलंन की
कहे अब हसरत रखे रहे आमन की।
साइकल चढ़ चढ़ लौंडे
बाइक दौड़ाये बिन सिलेन्सेर
शोर बढ़ाये सड़कों पर
आतंक मचाये भरपूर।
मन वासना भरा
भरे न डंडा खाये
खातन पे लेटा लेटा
मरमत चाही खूब।
अब जब जाना तय लगे
करे ना छेड़ने मैं भेदभाव
शहर की लड़की छेड़ कर
घर की लक्ष्मी खाये।
भाभी आप तनिक भी चिंता मत करो 11 मार्च के बाद सब ठीक हो जायेगा।
प्रणाम
आपका भाई
आपका भाई
23 फ़रवरी 2017
No comments:
Post a Comment