मन आज विचिलित हैं
शब्द खो रहे
विराट व्यक्तित्व को
कैसे पंक्तियों में समेट दे
शब्द खो रहे
विराट व्यक्तित्व को
कैसे पंक्तियों में समेट दे
ओजपूर्ण वाणी
सरस्वती विद्धमान
वो विहंगम दृश्य संसद का
जब अटल वाणी गूंजे
सरस्वती विद्धमान
वो विहंगम दृश्य संसद का
जब अटल वाणी गूंजे
भारत को समर्पित
जमीन से जुड़ा
काल के ललाट पर
अमिट छाप छोड़े
जमीन से जुड़ा
काल के ललाट पर
अमिट छाप छोड़े
अटल निर्णय की लकीरों
पर आगे अग्रसर हिन्दुस्तान
नतमस्तक तेरे सम्मुख मैं
शत शत नमन ओ सरस्वती पुत्र
पर आगे अग्रसर हिन्दुस्तान
नतमस्तक तेरे सम्मुख मैं
शत शत नमन ओ सरस्वती पुत्र
एक अविस्मरणीय व्यक्तित्व
जिनके कृतित्व की झलकियों
हर सच्चे हिंदुस्तानी के हृदय
में अंकित हैं, अमिट रहेंगी
जिनके कृतित्व की झलकियों
हर सच्चे हिंदुस्तानी के हृदय
में अंकित हैं, अमिट रहेंगी
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी
कवि शिरोमणि अटल बिहारी वाजपेयी
सरल हृदय हँसमुख चित्त अटल बिहारी वाजपेयी
भावभीनी श्रद्धांजलि
ऊं शांति
कवि शिरोमणि अटल बिहारी वाजपेयी
सरल हृदय हँसमुख चित्त अटल बिहारी वाजपेयी
भावभीनी श्रद्धांजलि
ऊं शांति
16 अगस्त 2018
No comments:
Post a Comment