Tuesday, September 18, 2018

नई सुबह नया कल

कल एक नई सुबह होगी
जो आज से थोड़ी अलग होगी

कल जो हम सब थे
उससे बेहतर कल होंगे।

उम्मीद नये सवेरे की
जीवन को गति देती हैं

कर्म का फल मिलेगा बिल्कुल
बस कर्मशील होना हैं

बीती रात में मिट गई
स्मृति अगर कुछ खंडित थी

नये सवेरे में गढ़नी हमको
कविता नई उमंगों की।


जीत की बधाइयां निर्वाचित प्रतिनिधियों को
और जो मंजिल से कुछ दूर रह गये उनको
भी बधाई की वो लड़े और जम के लड़े
बीती ताहि बिसार दे आगे की सुध ले



8 अप्रैल 2018

No comments: