बिन मौसम बरसात
क्यों अक्सर बिन मौसम बरसात मैं ,
लड़का लडकी भीग जातेहैं
भीगकर पुरानी झोपडी मैं शरण पाते हैं
झोपडी मैं अक्सर माचिस के साथ लकड़ियाँ होती हैं ,
और एककनस्तर मैं किरासीन भी होती हैं
अक्सर एक कम्बल भी मिल जाता हैं,
और बिजली चमकने सेयुगल जोड़ा पास आ जाता हैं
फिर मधिम रोशनी मैं संगीत का जनम होता हैं,
और कैमरालालटेन को कवर किये रहता हैं
रंगीन रात के बाद सुबह अक्सर हसीन होती हैं ||
अक्सर मेले मैं खोये हुए दो भाई,
इकीस साल बाद मिलते हैं,
और सगे बच्चे अक्सर अमर, अकबर, अन्थोनी बनते हैं
नायक का बाप अक्सर अमीर होता हैं,
तो नायिका को झोपड़ानसीब होता हैं
फिर भी अक्सर नायिका दीजानर ड्रेस पहेनती हैं,
और नायककी माँ निरूपा राय होती हैं
अक्सर जुएँ घर मैं पचीस पैसे करोड़ बन जाते हैं ,
करोडपति फैक्ट्री की आग मैं रोडपति बन जाते हैं
ओपरशन थेटर मैं डाक्टर अक्सर आइ ऍम सारी बोलता हैं,
और हीरो फुर्ती से उठ कर खड़ा हो जाता हैं
चार आदमी एक गोली से अक्सर मारे जाते हैं ,
और घूसे से लोहे के मोटे दरवाजे अक्सर टेड़े हो जाते हैं
रिवाल्वर मैं गोलियां अनगिनत होती हैं ,
कीलइमअक्स मैं जीपोंकी जमपईग होती हैं
वो कुम्भ के मेले मैं बिछुड़े हुए भाई
कीलइमअक्स मैं मिलते हैं
मोना के संग माइकल अक्सर होते हैं
No comments:
Post a Comment