Tuesday, September 18, 2018

राम नाम की लूट

राम नाम की लूट मची है
लूट सके तो लूट
कहा ढूंढे समाजवादी
नरेश अग्रवाल की पूछ
अब सकता हैं एक ही कुनबा
कमल सरीखा घर
हाथी साईकल पट्टी टूटी
तीर घुसा प्रचंड
लालटेन की बत्ती बुझ गई
हाथ हो रहा तंग
करवट बदले मोदी भईया
अमित शाह हैं संग
तिनके तिनके जोड़ कर
झाड़ू बनी न दल
सबकी दाल काट काट
कमल खिले हरदम




12 मार्च 2018

No comments: