Tuesday, September 18, 2018

भारत रत्न डॉ अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रधांजलि

जब इंडिया विज़न 2020 पढी तो पता चला की रेयर अर्थ मेटल्स और मटेरियल साइंस की कितनी ज्यादा जरूरत हैं।

जब विंग्स ऑफ़ फायर पढ़ी तो एक बच्चे से मिलना हुआ जो रामेश्वरम के पास धनुषकोडि मैं रहता था और रात के आकाश मैं टिमटिमाते तारों को देखकर खुश होता और अपने बड़े भाई से भिन्न भिन्न प्रश्न करता।

वह बच्चा आज खुद ध्रुव तारा बन गया और न जाने कितने बच्चों का पथ प्रदर्शक बनेगा।

भारत रत्न डॉ अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रधांजलि।


27 July 2015

No comments: