मेरे दोस्त तुम पूछते हो
की क्या क्या हुआ हैं
देखने पे जोर दो
बहुत कुछ हुआ है
बागों में नए फूल
नए पत्ते हुये हैं
कुछ कलमे बढ़ कर
दरख्त हुये है
दरख्तों की छाव में
बहुतो को सुकून मिल रहा हैं
दरख्तों की टहनियों पर
आशियाने बने हैं
8 फ़रवरी 2018
No comments:
Post a Comment