घर पे ही नजरबंदी
बहुत खूब कोर्ट की तुकबंदी
बहुत खूब कोर्ट की तुकबंदी
मजेदारी और बढ़ी
जब सरकारी वकील साब
मुँह में दही जमा कर
शून्य ताकते खड़े राहिल
जब सरकारी वकील साब
मुँह में दही जमा कर
शून्य ताकते खड़े राहिल
जरा छोटी सी चोरी करलो
या हल्की सी डकैती
हिम्मत हो तो करके देखो
गुर्दे चाहिए सख्त
या हल्की सी डकैती
हिम्मत हो तो करके देखो
गुर्दे चाहिए सख्त
थोड़ी सी भी इधर उधर पर
तिहाड़ में डाले जाते
देश तोड़ने की मंशा में
बस घर पर नजरबंदी करवाते
तिहाड़ में डाले जाते
देश तोड़ने की मंशा में
बस घर पर नजरबंदी करवाते
जज साब भी बड़े जज्बे में
कुछ कुछ शब्द पिरोते
डिसेंट, सेफ्टी वॉल्व, प्रेशर कुकर
करके कुछ कुछ ज्ञान परोसते
कुछ कुछ शब्द पिरोते
डिसेंट, सेफ्टी वॉल्व, प्रेशर कुकर
करके कुछ कुछ ज्ञान परोसते
जजवाणी सुनकर कई
फिस्सडी चैनलों जागे
यौवन का जैसे घड़ा फूटा हो
ऐसे दीदे फाड़े
फिस्सडी चैनलों जागे
यौवन का जैसे घड़ा फूटा हो
ऐसे दीदे फाड़े
इन सब हालातों में
कई आत्माएं हैं बड़ी दुखी
कुछ को भैया सच बोलूं तो
इमरजेंसी की आस जगी
कई आत्माएं हैं बड़ी दुखी
कुछ को भैया सच बोलूं तो
इमरजेंसी की आस जगी
तब कैसे संपादक को झुकने बोला
वो रेंगते हुये से आये
फन के फन को भूलकर
फैन बन गये सारे
वो रेंगते हुये से आये
फन के फन को भूलकर
फैन बन गये सारे
आज की इमरजेंसी
वाकई बड़ी हसीन
भर भर बाल्टी गालियों की
हर घंटेे दो फेंक
वाकई बड़ी हसीन
भर भर बाल्टी गालियों की
हर घंटेे दो फेंक
कुछ भी लेकर तोड़ मोड़कर
मोदी तक ले जाओ
इन मित्रों को वो घास ना डाले
कैसे त्रस्त कराये
मोदी तक ले जाओ
इन मित्रों को वो घास ना डाले
कैसे त्रस्त कराये
आपातकाल के मंत्र का
जाप निरंतर चालू
पर असलियत से दूर सजी
झूठी झांकी सारी
जाप निरंतर चालू
पर असलियत से दूर सजी
झूठी झांकी सारी
सेकुलरिज्म के मॉल में
लगी इंटेलेकटुअल की सैल
फाल्स हुड के हैम्पर पर
पोस्ट ट्रुथ हैं फ्री
लगी इंटेलेकटुअल की सैल
फाल्स हुड के हैम्पर पर
पोस्ट ट्रुथ हैं फ्री
बुड़बक बड़े बकबकी
बकलोली करते जाये
थोड़ी देर मैं कविराय का
ऊपरी माला जोर जोर भन्नाए
बकलोली करते जाये
थोड़ी देर मैं कविराय का
ऊपरी माला जोर जोर भन्नाए
कलम नही की बोराये कवि
देदे जरा विश्राम
कीबोर्ड पे करते उंगली
शब्द क्षरंखलित होते जाए
देदे जरा विश्राम
कीबोर्ड पे करते उंगली
शब्द क्षरंखलित होते जाए
अब खड़ी उंगली भी
कर रही इशारे कई
कल परसों भी चलनी हैं
जल्दी कर दो ब्रेक
कर रही इशारे कई
कल परसों भी चलनी हैं
जल्दी कर दो ब्रेक
30 अगस्त 2018
No comments:
Post a Comment