कुछ समुंदर पार कर
युवराज इतराये
श्रोता सामने देख कर
बक बक करते जाये
युवराज इतराये
श्रोता सामने देख कर
बक बक करते जाये
नौकरी और आतंक में
सामंजस्य बैठाए
Isis से जुड़ने वालो को
बेरोजगार बतलाये
सामंजस्य बैठाए
Isis से जुड़ने वालो को
बेरोजगार बतलाये
देश में जब नही बनी
आलू से सोने की चक्की
ठेला लेके कोला बेचो
बोल के नाम शिकंजी
आलू से सोने की चक्की
ठेला लेके कोला बेचो
बोल के नाम शिकंजी
बातों का बेड़ागर्क हुआ
तो लिपट के गले पड़ जाओ
सीट पे वापस पहुच कर
आँख को मस्त मचकाओ
तो लिपट के गले पड़ जाओ
सीट पे वापस पहुच कर
आँख को मस्त मचकाओ
पूछने वाला कोई नही
क्यों बेल पर हो भाई
कोशिश जबरन जारी रखो
कोई बोफोर्स मिल जाये
क्यों बेल पर हो भाई
कोशिश जबरन जारी रखो
कोई बोफोर्स मिल जाये
हर मुद्दा तो ऐसा मुद्दा
जैसे अभी हुआ हो
तुम्हरे राज्य में जैसे
सबको सुर्खाब के पंख लगा हो
जैसे अभी हुआ हो
तुम्हरे राज्य में जैसे
सबको सुर्खाब के पंख लगा हो
गालो पे पड़ते गड्ढो के
दीवाने करते चर्चे
अमेठी की सड़कों के गड्ढे
सस्ते से भी सस्ता
दीवाने करते चर्चे
अमेठी की सड़कों के गड्ढे
सस्ते से भी सस्ता
मसखरी से प्रसिद्धि
का रास्ता चुना हैं अच्छा
वोटर भैया ध्यान यह रखना
मजाक बड़ा है महंगा
का रास्ता चुना हैं अच्छा
वोटर भैया ध्यान यह रखना
मजाक बड़ा है महंगा
मजे मजे में तुमने जो
उल्टा बटन दबाया
अगले एक दो दशकों को
कूड़ा हो जाना हैं पक्का
उल्टा बटन दबाया
अगले एक दो दशकों को
कूड़ा हो जाना हैं पक्का
हैं शिकवे बड़े यह
बात कही हैं सच्ची
पर बुद्धि का नाश करके
दुर्दिन क्यो हैं चुनना
बात कही हैं सच्ची
पर बुद्धि का नाश करके
दुर्दिन क्यो हैं चुनना
ईंट ईंट जुड़ रही काई सिमट रही
जंग बड़ी गहरी घुसी
वक्त के साथ
मिट रही
जंग बड़ी गहरी घुसी
वक्त के साथ
मिट रही
पथ में बड़े अवरोध हैं
संयम से संतुलन साधना
स्वप्न यथार्त बनेंगे
मन में आत्मविश्वास बाँधना
संयम से संतुलन साधना
स्वप्न यथार्त बनेंगे
मन में आत्मविश्वास बाँधना
अभी घट रही घटनाओं पर
तर्कपरक परख करो
त्रुटिहीन सबकुछ चले
यह ढकोसला न रहे
तर्कपरक परख करो
त्रुटिहीन सबकुछ चले
यह ढकोसला न रहे
मसखरे की मसखरी का
हार्दिक आनंद उठाओ
मुफ्त में हो रहे मनोरंजन के
मजे लो हास्य पाओ
हार्दिक आनंद उठाओ
मुफ्त में हो रहे मनोरंजन के
मजे लो हास्य पाओ
10 अगस्त 2018
No comments:
Post a Comment