आदरणीय श्री अरविन्द जी केजरीवाल जी इस सदी के महानायक हैं बल्कि मेरा मानना तो यह हैं की वह इस सदी के ही नहीं पिछली सारी सदियो और आने वाली सारी सदियों के महानायक महामहिम अधिनायक शिरोमणि हैं ।
ऐसा प्रतापी प्रबल द्वदित्यमान सर्वगुर्ण संपन्न व्यक्तित्व यदा कदा ही इस पृथ्वी लोक पर जन्म लेता हैं ।
इन महापुरुष का जन्म किसी विशेष प्रयोजन को संपन्न करने के लिए हुआ हैं ।
यह कारण कोई छोटा कारण तो हो नहीं सकता ।
पर होता यह हैं की महापुरुष जन्म तो ले लेते हैं पर उन्हें प्रयोजन याद नहीं रहता ।
ऐसा पहले रामायण काल मैं हुआ था जब हनुमानजी को उनकी शक्तियों के बारे मैं जामवंत ने बताया था ।
उसी प्रकार गत दिवसो की कुछ घटनायो ने मेरे अंदर का जामवंत जगा दिया हैं और मुझे प्रेरित कर रहा हैं की मैं
अति आदरणीय श्री केजरीवाल जी को उनके असली मकसद से अवगत करवाऊ ।
इनका दल जिसका नाम इतना मर्मस्पर्शी हैं की बस क्या बोलें और क्या लिखें आम आदमी पार्टी ।
इस नाम की वैसे भी काफी विवेचना हो चुकी हैं और सुनने मैं आया हैं की कुछ सज्जन मनुष्य गर्ण इसपे शोध भी कर रहे हैं ।
खैर विषय से ना भटकते हुए मूल मुद्दे पर आते हैं ।
अभी हम लोग सब सुन रहे हैं की कैसे आपके पूजक यह मांग कर रहे हैं की श्री केजरीवाल जी को एक मामूली से मनुष्य जिसका नाम शायद नरेद्र मोदी हैं उसके साथ युद्ध करना चाहिए ।
एक महानायक के लिए यह लक्ष्य तुच्य हैं ।
मेरा ऐसा विचार हैं की महानायक श्री अरविन्द जी केजरीवाल जी को आगामी लोकसभा के युद्ध मैं सारी 542 सीटों पर युद्ध करना चाहिये । एक महानायक का लक्ष्य तुच्य मनुष्यों के लिए असंभव हैं ।
महानायक श्री अरविन्द जी केजरीवाल जी एक साथ सारे सीटों पर कल्पना कीजिए कितना मनोरम दृश्य होगा जहा जाइयेगा केजरीवाल पाइयेगा ।
फिर ना किसी को उकसाना पड़ेगा की डरते हैं इस लिए नहीं लड़ते हैं ।
सब जगह यह मंत्रोचार होगा
सीट सीट केजरी जीत जीत केजरी
इस जीत के बाद बस सोचो क्या क्या नहीं हो सकता । संपूर्ण भारत को निर्वाण प्राप्त हो जायेगा । जीवन उत्तम ही नहीं सर्वोत्तम हो जायेगा ।
मेरे प्रिये मित्रों आपके विचार महानायक श्री अरविन्द जी केजरीवाल जी को और भी उत्साहित करेंगे और मुझे सम्पूर्ण विश्वास हैं की भारतवर्ष का युद्ध विजयी होने के बाद केजरी जी विश्व विजय पर जायेंगे उसके बाद तो sir jee ब्रह्मांड हमारा हैं ।
॥ युद्ध क्षेत्र लोक सभा क्षेत्रे ॥
9 March 2014
ऐसा प्रतापी प्रबल द्वदित्यमान सर्वगुर्ण संपन्न व्यक्तित्व यदा कदा ही इस पृथ्वी लोक पर जन्म लेता हैं ।
इन महापुरुष का जन्म किसी विशेष प्रयोजन को संपन्न करने के लिए हुआ हैं ।
यह कारण कोई छोटा कारण तो हो नहीं सकता ।
पर होता यह हैं की महापुरुष जन्म तो ले लेते हैं पर उन्हें प्रयोजन याद नहीं रहता ।
ऐसा पहले रामायण काल मैं हुआ था जब हनुमानजी को उनकी शक्तियों के बारे मैं जामवंत ने बताया था ।
उसी प्रकार गत दिवसो की कुछ घटनायो ने मेरे अंदर का जामवंत जगा दिया हैं और मुझे प्रेरित कर रहा हैं की मैं
अति आदरणीय श्री केजरीवाल जी को उनके असली मकसद से अवगत करवाऊ ।
इनका दल जिसका नाम इतना मर्मस्पर्शी हैं की बस क्या बोलें और क्या लिखें आम आदमी पार्टी ।
इस नाम की वैसे भी काफी विवेचना हो चुकी हैं और सुनने मैं आया हैं की कुछ सज्जन मनुष्य गर्ण इसपे शोध भी कर रहे हैं ।
खैर विषय से ना भटकते हुए मूल मुद्दे पर आते हैं ।
अभी हम लोग सब सुन रहे हैं की कैसे आपके पूजक यह मांग कर रहे हैं की श्री केजरीवाल जी को एक मामूली से मनुष्य जिसका नाम शायद नरेद्र मोदी हैं उसके साथ युद्ध करना चाहिए ।
एक महानायक के लिए यह लक्ष्य तुच्य हैं ।
मेरा ऐसा विचार हैं की महानायक श्री अरविन्द जी केजरीवाल जी को आगामी लोकसभा के युद्ध मैं सारी 542 सीटों पर युद्ध करना चाहिये । एक महानायक का लक्ष्य तुच्य मनुष्यों के लिए असंभव हैं ।
महानायक श्री अरविन्द जी केजरीवाल जी एक साथ सारे सीटों पर कल्पना कीजिए कितना मनोरम दृश्य होगा जहा जाइयेगा केजरीवाल पाइयेगा ।
फिर ना किसी को उकसाना पड़ेगा की डरते हैं इस लिए नहीं लड़ते हैं ।
सब जगह यह मंत्रोचार होगा
सीट सीट केजरी जीत जीत केजरी
इस जीत के बाद बस सोचो क्या क्या नहीं हो सकता । संपूर्ण भारत को निर्वाण प्राप्त हो जायेगा । जीवन उत्तम ही नहीं सर्वोत्तम हो जायेगा ।
मेरे प्रिये मित्रों आपके विचार महानायक श्री अरविन्द जी केजरीवाल जी को और भी उत्साहित करेंगे और मुझे सम्पूर्ण विश्वास हैं की भारतवर्ष का युद्ध विजयी होने के बाद केजरी जी विश्व विजय पर जायेंगे उसके बाद तो sir jee ब्रह्मांड हमारा हैं ।
॥ युद्ध क्षेत्र लोक सभा क्षेत्रे ॥
9 March 2014
No comments:
Post a Comment