अब तो जुबानी दही जमा के बैठी हैं
आँख पथरा जाएंगी खबरें ज़िक्र इंतेजार में
खून के रंग में तब्दीली हो गई हैं
बात खून की करने वालो का ख़ून भी ठंडा हो चला हैं
आँख पथरा जाएंगी खबरें ज़िक्र इंतेजार में
खून के रंग में तब्दीली हो गई हैं
बात खून की करने वालो का ख़ून भी ठंडा हो चला हैं
खबरों और बातों में
गले रेतने का जिक्र कब होता हैं
जब मरने वाला केसरी नही होता हैं
केसरी को ख़ून का रंग ही समझते हैं
इसीलिये पानी सा बहा जमी हरी करते हैं
प्रधान मुख से कुछ बोल तो निकले
संवेदना नही तो निंदा के शब्द ही फूटे
कर्ण आतुर हैं आहट क्यो नही
मन आहत तिरिस्कार क्यों हैं
गले रेतने का जिक्र कब होता हैं
जब मरने वाला केसरी नही होता हैं
केसरी को ख़ून का रंग ही समझते हैं
इसीलिये पानी सा बहा जमी हरी करते हैं
प्रधान मुख से कुछ बोल तो निकले
संवेदना नही तो निंदा के शब्द ही फूटे
कर्ण आतुर हैं आहट क्यो नही
मन आहत तिरिस्कार क्यों हैं
20 अगस्त 2018
No comments:
Post a Comment