घोड़े को गधा बनाया जा सकता हैं
लेकिन बैशाखनन्दन को अस्वामेघ यज्ञ में इस्तेमाल नही किया जा सकता।
रंगा सियार सभ्य समाज में रह तो सकता हैं
पर चांदनी रात में हूआ हुआ करना छोड़ देगा ऐसा हमेशा संभव नही हैं
माँ का प्रेम पुत्र को सिंघासन का रास्ता तो दिखा सकता हैं
पर सिंघासन पर बैठा ही देगा ऐसा संभव नही हैं
मोदीजी राहुल जी को खत्म करेंगे ऐसा सोचना गलत हैं
वो रखा जाएगा बचाकर जैसे खेत में बजरबट्टू होते हैं।
बिना समझ वाले इंसान को ज्ञान रटवाया तो जा सकता हैं
पर समझाया नही जा सकता।
इसी कारण कुत्ते पे पूछा गया निबंध
रट्टू तोता गाय के निबंध की तर्ज पे लिख के आता हैं
9 मार्च 2018
No comments:
Post a Comment