बड़े वक़्त के बाद अब ऐसा लगा
मुझसे मैं मिला हूँ
मुझसे मैं मिला हूँ
शुक्र हैं तू मिला हैं मुझको
मुझको मैं मिला हूँ
क्या उसकी छांव मैं बताऊ
क्या बुरूंश की शान में बताऊँ
क्या बुरूंश की शान में बताऊँ
बिखरे हुये रंग दूर दूर
आँखों को दिख
गम तो रहेगा मुझको की
साथ रहने की मुद्दत कम मिली
साथ रहने की मुद्दत कम मिली
पर तुम मिले तो यह सुकून हैं मुझको
की बार बार मिलने की वजह मिल गयी
बहुत शुक्रिया मेरे दोस्त की
तू मिला तो मुझको मैं मिल गया
15 मई 2015
No comments:
Post a Comment