Monday, August 2, 2021

कुछ कोशिश करे

इतना सस्ता रिश्ता नही हैं तेरा मेरा
दिलों का मिलन हैं
कुछ तुझमे अच्छा है बहुत
कुछ मुझमे कम है
कभी मुझको तू पूरा करे
कभी में कोशिश करूँ

मेरी कोशिश हैं की बस में कुछ कर पाऊं
तेरे होंठों पर कुछ थोड़ी सी ज्यादा
हँसी कर पाऊँ
जब तक हैं मुमकिन ये करूंगा
डरता हूँ तुझे आदत न हो जाये

No comments: