Monday, August 2, 2021

जिस दुनिया में तू नही

अपनी दुनिया में रहने वाले
कुछ दुनिया की भी खबर ले
ऐसा क्या तेरे साथ हुआ
की तेरा साथ ही छूट रहा

फिक्र कर अपनी भी
अपनो की कोई बात नही
पर देख उनको भी 
जो तुझे अपना मान बैठे

तेरी दुनिया में तो कुछ
फर्क कहा हैं
जिस दुनिया में तू नही
उसे भी देखले

No comments: