Monday, August 2, 2021

मिले जब जब हम

मिले जब जब हम
तेरी खुशबू लिये चला आता हूँ
वो आंखे वो हँसी
समेटे दिल मे अमीर बनकर चला आता हूँ

वो मिलने से पहले धड़कती धड़कन
वो मिलने पर नजरो की बाते
वो मिलने के बाद दिल का सुकून
वो सुकून लिए चला आता हूँ

कसक सी रह जाती हैं
वक़्त तो भागता सा लगता हैं
मिले बैठे कुछ पल ही बीतते हैं
बात अधूरी ही हरबार होती हैं

तुझे जी भरकर देख पाता नही
तेरे रूप को दिल में भर पाता नही
नजरो से नजर हटती ही नही
बस तेरी साँस से टकरा भर पाता हूँ

कुछ कर की सपने हकीकत बने
ये मिलने के मौके किस्से बने
थाम के हाथ कुछ आगे बने
पर सुना नही कभी की सपने हकीकत बने

No comments: