Monday, August 2, 2021

मेरे पीने पर सवार

यूँ ना मेरे थोड़े ज्यादा पीने पर तू सवाल कर
मेरे कदम नही भटकेंगे इतना एतबार कर
तेरी सूरत के नशे से हो सकता हैं में लड़खाऊ
पर मेरी नजरो पर तु पूरा एतबार रख

जाएंगे जब देखा जाएगा
तू कुछ सफर तो साथ चल
में मुसाफिर हूँ बड़े ईमान का
तू कुछ कदम तो साथ चल

No comments: